दिल्ली में देर से मॉनसून आने की संभावना, पर बारिश होगी जमके

0
310

इन दिनों बारिश के मौसम में गर्मी से काफी राहत मिली हैं| वहीं दिल्ली में मॉनसून 3 से 4 दिन देर से आने की सम्भावना हैं, लेकिन इसकी रफ्तार बहुत अधिक तेज नहीं होगी|  सामान्य मात्रा में बारिश होने की संभावना है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मिली गर्मी से कुछ राहत और प्रदूषण में भी आई कमी

जून में अल नीनो की वजह से कम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। उसके बाद मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा। जिसके कारण दिल्ली में इस बार जुलाई से सितंबर तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है|

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून सामान्य तौर पर 28 या 29 जून के आस पास आता है, लेकिन इस बार इसमें 2 से 4 दिन की देरी होने की संभावना है। स्काइमेट के महेश पलावत का कहना है, कि दिल्ली में जून के आखिरी हफ्ते में प्री मॉनसून बारिश इस बार काफी अच्छी होने की संभावना है, लेकिन मॉनसून सामान्य से 3 से 4 दिन लेट हो सकता है।

दिल्ली में मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में पहुँच सकता है। वहीं अल नीनो के असर से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ में कम बारिश होनें की संभावना है। दिल्ली के साथ एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में अल नीनो का कोई असर नहीं पड़ेगा|

इसे भी पढ़े: ‘नरसंहार से अधिक खतरनाक प्रदूषण’ – हाई कोर्ट ने की टिप्पणी

Advertisement