लेकिन आज सुबह थोड़ी बूंदाबांदी होने की वजह से मौसम में बदलाव हो गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है | हल्की बारिश होने के साथ-साथ हवाएं भी ठंडी-ठंडी चली है, जिससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया है |
वहीं अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस तरह का मौसम केवल आज के दिन ही रहेगा इसके बाद फिर गर्मी बढने के आसार हो सकते है | इसके पहले एक हफ्ते से तापमान बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी होती रही है |
यह भी पढ़े: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके : अन्य कई राज्यों में भी दिखा इसका असर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज हुआ है |यह दो डिग्री कम है। आज हल्की बूंदाबांदी होने और तेज हावाएं चलने के बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत कम मिल सकती हैवहीं अभी भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है |वहीं न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री रह सकता है।
वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में भी बारिश होने के आसार है। स्काईमेट के मुताबिक, इस समय जम्मू-कश्मीर के लगभग एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी भागों पर है। इससे दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़े: दिल्ली एनसीआर में पारा लुढ़कने से शुरू हुई कड़ाके की ठंड