डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (Pharm डी) करने वाले भी लिख सकेंगे नाम से पहले ‘डॉक्टर’

अब डॉक्टर ऑफ फार्मेसी का कोर्स करनें के बाद आप अपने नाम के आगे डॉ लगा सकते है| हाल ही में फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने मान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (Pharm D) के अभ्यर्थियों को अपने नाम के आगे डॉ लगाने की अनुमति दे दी है| इसके लिए पीसीआई के पंजीयक और सचिव अर्चना मुदगत ने संता गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी के परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड के निदेशक को एक पत्र जारी किया है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्या HIV/AIDS वायरस खाने के जरिये भी फैलता है -जानिए यहाँ

इस पत्र में कहा गया, कि ‘पीसीआई ने उन कैंडिडेट्स को अपने नाम के आगे ‘डॉ’ लगाने की अनुमति देने का फैसला किया है,जिनको Pharm D आवंटित की जाएगी। सभी यूनिवर्सिटियों और पीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा आयोजित करने वाली अथॉरिटीज से आग्रह किया जाता है, कि वे डिग्री सर्टिफिकेट्स बांटने के समय इस उपसर्ग का इस्तेमाल करें”|

पीसीआई द्वारा अनुमति देने के बाद महाराष्ट्र के डॉक्टर ऑफ फार्मेसी असोसिएशन के अध्यक्ष विनायक भागवत ने कहा कि, ‘हम पिछले दो सालों से इस मामले को उठा रहे थे। जब यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज ने हमें बताया कि इस संबंध में पीसीआई की ओर से उनको कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है, तो हमने पीसीआई को लिखा। फिर 24 मई को पीसीआई ने इस संबंध में पत्र लिखा।’ महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट असोसिएशन ने पीसीआई के इस कदम का स्वागत किया है”|

ये भी पढ़ें: अब आ रहा शाकाहारी अंडा जल्द ही आप ले सकेंगे इसका आनंद

Advertisement