डॉक्टर की पर्ची कैसे पढ़े | यहाँ से जानिए bid, qid जैसे लिखे हुए कोड का क्या मतलब होता है

0
1954

क्या आप डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे को आसानी से पढ़ लेते है, क्योंकि डॉक्टर अक्सर मरीजों के लिए दवा लिखते समय संक्षिप्त अक्षरों जैसे- bid, qid, qd, bd, bt जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इन अक्षरों का मतलब नहीं समझ पाते हैं| जिससे वो डाक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा भी नहीं पढ़ पाते है, इसलिए आप भी इन कोड के मतलब के बारे में जान लीजिये| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (Pharm डी) करने वाले भी लिख सकेंगे नाम से पहले ‘डॉक्टर’

कोड कोड का अर्थ
AC लैटिन शब्द Ante Cibum का संक्षिप्त मतलब भोजन से पहले
Rx लैटिन शब्द Recipere का संक्षिप्त मतलब लेना होता है
BT अंग्रेजी शब्द Bedtime का संक्षिप्त अर्थ सोते समय
q लैटिन शब्द Quaque का संक्षिप्त मतलब प्रत्येक है
qD लैटिन शब्द Quaque Die का संक्षिप्त मतलब प्रतिदिन है
qOD लैटिन शब्द Quaque Altera die का मतलब एक दिन छोड़कर
qH लैटिन शब्द Quaque Hora का मतलब हर घंटे होता है
BBF अंग्रेजी शब्द Before Breakfast का मतलब नाश्ते से पहले
S लैटिन शब्द Sine का संक्षिप्त मतलब के बिना है
C लैटिन शब्द Cum का संक्षिप्त मतलब के साथ होता है
SOS जरूरत पड़ने पर
QP हर रात
BID लैटिन शब्द Bis in die का संक्षिप्त अर्थ दिन में दो बार है
TID लैटिन शब्द Ter in die का मतलब दिन में तीन बार है

इसे भी पढ़े: बुखार में ज़बरदस्त तरीके से मदद करती है धनिया पत्ता की चाय, जानें ऐसे ही अन्य घरेलू नुस्खों के बारे में

Advertisement