लोकसभा चुनाव के चलते शुक्रवार 19 अप्रैल को देश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किये हैं | बता दें अब जैसे ही चुनाव आयोग का बैन खत्म हुआ तो योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए बहुत ही साफ शब्दों में कहा है कि,“मेरे आराध्य रामलला, बजरंग बली और महादेव जी के दर्शन को किसी भी प्रकार की राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए | मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आस्था का अधिकार संविधान प्रदत्त है और मुझे इस अधिकार का प्रयोग करने से कोई रोक नहीं सकता | इस तरह के ट्वीट सीएम योगी शुक्रवार 19 अप्रैल को यूपी के संभल में चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले ही कर दिए थे |”
इसे भी पढ़े:योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर बोले अखिलेश यादव – मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! इसका मतलब बता दीजिए
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मेरे रग रग में राम, कण कण में कृष्ण, प्रत्येक शिरा में शिव और प्रत्येक धमनी में धर्म व कर्तव्य बोध निरंतर प्रवाहित होता रहता है | आज मैं फिर कहना चाहूंगा कि मेरी धार्मिक पहचान हिन्दू है, वह हिन्दू जो भारत मे रहने वाले सभी पंथों और धर्मों का सम्मान समान भाव से आदिकाल से करता आ रहा है” |
जानकारी देते हुए बता दें कि, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बनाते हुए 73 सीटों पर कब्जा करते हुए जीत हासिल की थी | वहीं इस बार 73 के बजाय 74 सीटों का दावा है |