मैनपुरी लोकसभा सीट चुनावी सभा में मुलायम सिंह यादव ने सपाइयों से कहा – मायावती जी का हमेशा सम्मान करना

0
307

इस बार तो लोकसभा चुनाव 2019 में ऐसे –ऐसे कार्य किये जा रहें कि जिस पर विश्वास करना मुश्किल पड़ जाता है | अब तो लोकसभा चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक बनता जा रहा है क्योंकि शुक्रवार 19 अप्रैल को मैनपुरी चुनावी सभा में ऐसा कुछ हुआ कि यह हर बार लोकसभा चुनाव में याद आयेगा  |

Advertisement

इसे भी पढ़े:समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक लिस्ट जारी, मुलायम सिंह का नाम नहीं पर दूसरी संशोधित लिस्ट में सबसे ऊपर है नाम

बता दें कि माजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ने मिलकर एक साथ रैली को संबोधित किया जिसमें बसपा प्रमुख मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक साथ मंच पर पहुंचे |

इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने रैली में मायावती का धन्यवाद करते हुए मैनपुरी में आने पर खुशी प्रकट की और कहा कि,“हम और मायावती लंबे समय के साथ एक मंच पर आए हैं | मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मायावती जी का सम्मान करना, हम उनका एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे |”

अपने इस दो पंक्ति वाले भाषण में मुलायम सिंह ने 6 बार मायावती का नाम लिया और बहुजन समाज पार्टी का केवल 1 ही बार जिक्र किया | 24 साल बाद ऐसा मौका आया है जब मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच पर पहुंचे हैं|

मुलायम ने कहा कि मैं इस बार आपके कहने पर आखिरी बार चुनाव लड़ रहा हूं, इस बार मैनपुरी हमारा हो गया है, सब लोग हमारे हो गए हैं | इस बार हमें भारी बहुमत से जीता देना | इसी के साथ कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है, तब-तब मायावती ने हमारा साथ दिया है और हमने भी उनका साथ दिया है | इसलिए मायावती का सम्मान जरूर करना |

वहीं मायावती ने भी अपने भाषण में मुलायम सिंह तारीफ करते हुए कहा कि,“मुलायम सिंह ही पिछड़ों के असली नेता हैं |” मायावती ने नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि,“वह खुद को ओबीसी बताते हैं लेकिन वो फर्जी ओबीसी हैं |”

इसे भी पढ़े:मायावती ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर साधा निशाना, पूछा- क्या आयोग वाकई स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम कर रहा है

Advertisement