चुनाव आयोग ने कहा, कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो पहले चरण में मतदान रहा शांतिपूर्ण

0
261

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत मतदान पूरा होने के बाद चुनाव आयोग ने बताया, कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा| पहले चरण में 20 राज्यों के 91 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कुछ जगहों से झड़प की खबरें आई हैं, और कुछ जगह ईवीएम मशीन के गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।” आयोग के अनुसार कई राज्यों में इस बार पिछली बार के चुनाव की तुलना में अधिक मतदान हुआ है|

Advertisement

ये भी पढ़े: अपनी मां सोनिया गांधी को लेकर प्रियंका गांधी ने क्या कहा – आप भी पढ़ लीजिये

चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार शाम छह बजे तक 63.69 प्रतिशत औसत मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2014 में इन सीटों पर 65.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने मतदान समाप्त होने के बाद पत्रकार वार्ता में बताया, कि शामली में एक स्थान पर मामूली सी घटना को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ और कही से कोई अप्रिय घटना की खबर नही आयी है।

उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान प्रातः सात बजे आरंभ हो गया था। मतदान के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर 89 बैलट यूनिट, 89 कंट्रोल यूनिट, तथा 428 वीवीपैट बदली गयी, परन्तु इससे किसी भी स्थान पर मतदान प्रभावित नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370 को लेकर गंभीर ने महबूबा को दिया ये जवाब- बोले यह भारत है, आपके जैसा धब्बा नहीं जो गायब हो जाएगा

Advertisement