Home Politics Election लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग रख रहा है पूरा फोकस फेसबुक-व्हाट्सएप पर

लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग रख रहा है पूरा फोकस फेसबुक-व्हाट्सएप पर

0
363

लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप और अन्य सोशल साइट्स पर बिना अनुमति के प्रचार करनें पर पार्टी के साथ-साथ प्रत्याशियों व समर्थकों के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि चुनाव आयोग फेसबुक-व्हाट्सएप पर पूरा फोकस रख रहा है, साथ ही इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब पार्टी को सोशल मीडिया व टीवी पर किसी भी प्रकार के राजनीतिक प्रचार-प्रसार करने के लिए पार्टी को चुनाव आयोग से प्रमाणित कराना अनिवार्य है, यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव की जमानत राशि क्या है ? पूरी जानकारी यहां से

वहीं, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार की सामग्री पर नजर रखने के लिए तैयार किये गए तंत्र की जानकारी देते हुए प्रमुख निवार्चन अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि इस पूरे तंत्र को एक विशेषज्ञ टीम संचालित कर रही है, जो टीवी, समाचार पत्रों सहित सभी सोशल मीडिया पर नियमित रूप से फोकस बनाकर रखेगी|

जानकारी देते हुए बता दें, कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता के विभिन्न राजनीतिक दलों पर कुल 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं। वहीं ‘आप’ पर 9, भाजपा पर 6 तो कांग्रेस पर अभी तक केवल एक मामला दर्ज किया गया है। 25 मार्च को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह ने जानकारी दी है, कि 25 मार्च तक आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन में कुल 51 एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें से 35 मामलों में गैर राजनीतिक लोग व संस्थान शामिल हैं। वहीं आयोग ने पूरी दिल्ली से 210510 होर्डिंग, पोस्टर, बैनर हटवाएं हैं और कुल 169 अवैध हथियार जब्त कर लिए हैं।

फेसबुक व व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे संदेशों से को आगे बढ़ने से रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। अब जैसे ही शिकायत दर्ज होती है, तो ऐसे मामलों पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े: सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का लिया फैसला, लेकिन कहा पीएम मोदी के लिए लगा देंगे जी जान