चक्रवाती तूफान फैनी का कहर कुछ ही घंटो में शुरू हो सकता है | इसलिए फैनी तूफान का अलर्ट होने पर केंद्र ने 4 राज्यों के लिए 1086 करोड़ रुपए का एडवांस फंड जारी कर दिया है | बता दें कि केंद्र ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए यह एडवांस फंड जारी किया है | नेवी भी हाई अलर्ट पर है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान शुक्रवार 3 मई तक ओडिशा के साथ-साथ दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में पहुंच जाने की सम्भावना है | इस फैनी तूफान को पिछले साल आए तितली तूफान से भी अधिक खतरनाक माना जा रहा है जबकि तितली तूफान में 60 लोगों की मौत हो गई थी |
इसे भी पढ़े: Cyclone Fani ले सकता है विकराल रूप अगले 36 घंटे में, चक्रवाती तूफान पर दक्षिणी भारत हुआ अलर्ट
मंगलवार 30 अप्रैल को गृह मंत्रालय ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से आंध्रप्रदेश के लिए 200.25 करोड़, रूपये,ओडिशा के लिए 340.87 करोड़ रूपये, तमिलनाडु के लिए 309.37 करोड़ और पश्चिम बंगाल के लिए 235.50 करोड़ रुपए की राशि दी है |
मंगलवार 30 अप्रैल को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से पटकुरा विधानसभा उपचुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की है। ओडिशा के विशेष राहत कमिश्नर बिष्णुपदा सेठी ने कहा, ‘‘मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 3 मई को देर शाम पुरी में पहुंचेगा। खोज और राहत कार्य के लिए हमने ओडिशा जिले की रेपिड एक्शन फोर्स की 20 टुकड़ियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की 12 टीमें पहले से तैयार हैं।’
ओडिशा सरकार ने 4 तटीय जिलों में सभी अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। सरकार की ओर से स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी हर तरह की आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के कह दिया है |
इसे भी पढ़े: देशी गाय थारपारकर पर नहीं होगा ग्लोबल वार्मिंग का असर