Fani Cyclone: यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भी तूफान से भारी नुकसान की आशंका, सरकार ने किया अलर्ट जारी

0
372

फानी चक्रवात (Fani Cyclone): मौसम के बदलते ही तूफानों ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है | वहीं अब शुक्रवार 3 मई को यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भी तूफान आने की आशंका जताई जा रही है | जिसके कारण भारी नुकसान को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है | इसके अलावा सरकार ने  शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है और तटीय जिलों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचा दिया गया है |  

Advertisement

इसे भी पढ़े: मौसम का कहर: मोदी के गुजरात के लिए मुआवजे का ऐलान करने पर, कमलनाथ ने कहा

वहीं इस तूफान  को  झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी आने की संभावना है |  इसके लिए मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है  कि प्रदेश में 2 और 3 मई को तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है |

इसी के साथ चेतवानी में कहा गया है, ‘बंगाल की खाड़ी में बने ‘फानी चक्रवात’ के कारण 2 और 3 मई 2019 को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने और तेज हवाएं (गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है. इसकी वजह से आद्रता में इजाफा (अधिकत्तम 80-90 फीसदी) होने की भी संभावना है |’

वहीं  किसानों को सलाह दी गई है कि, ‘फानी चक्रवात के असर को देखते हुए किसानों और भंडार गृहों को सलाह दी जाती है कि नमी और तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचने के लिए कटी फसल, खुले में रखे अनाज और खेतों में तैयार फसल को काटकर सुरक्षित करने की समुचित व्यवस्था करें|’

इसे भी पढ़े: Cyclone Fani ले सकता है विकराल रूप अगले 36 घंटे में, चक्रवाती तूफान पर दक्षिणी भारत हुआ अलर्ट

Advertisement