चक्रवाती तूफ़ान फानी काफी खतरनाक होता है क्योंकि यह तूफान सब कुछ तहस -नहस कर देता है | अब यह भयानक तूफान धीरे -धीरे ओडिशा की ओर बढ़ता जा रहा है | वहीं अगले कुछ घंटों के अंतर्गत ही यह ओडिशा के पुरी तट से टकराएगा लेकिन आप इस तूफान से बिलकुल भी न घबराएं | इसके लिए आपको बस इन जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा |
इसे भी पढ़े: Fani Cyclone: यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भी तूफान से भारी नुकसान आशंका, सरकार ने किया अलर्ट जारी
मौजूदा समय अभी यह तूफान पुरी से 80 किमी और गोपालपुर से 65 किमी की दूरी पर है | इसके बाद जब ये तट से टकरा जाएगा तो इसकी रफ़्तार में तेजी आते हुए इसकी रफ़्तार 170 से 200 किलोमीटर/घंटा होने की सम्भावना है | इस तूफान से गंभीर नुक़सान की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें हाई अलर्ट पर तैनात हैं | लोगों को सुरक्षित करने के लिए नेवी की टीम भी ओडिशा पहुंच चुकी हैं और लगभग 10 लाख लोगों को तटीय इलाक़ों से हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले पहुँचाया गया है | इस तरह के हालात को देखते हुए रात 1 बजे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट भी बंद हो गया है | इसके अलावा मौसम विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है की वह अपनी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें और 3 मई को 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से हवा और बारिश होने की संभावना है |
इन बातों का रखें ध्यान
1.यदि तूफान आने का जरा सा भी रुख लगे तो तुरंत घर से बाहर निकलने की कोशिश करें और अपने साथ सभी जरूरी सामान टॉर्च, रस्सी, जरूरी दवाइयां और पीने का पानी अपने लेकर निकलें |
2.खाने-पीने वाला कुछ समान अपने साथ में रखें ताकि तूफान के बाद कुछ घंटों तक आवाजाही बंद की जा सकती है|
3.यदि आप घर के बाहर है तो मौसम खराब होने पर किसी पक्के मकान में रुक जाएँ और जब मौसम थोड़ा सा सही हो जाए तब बाहर निकले |
5.इसके अलावा मौसम खराब होने पर पेड, बिजली के खंबे के पास कभी बी ही खड़े न हो |
5.बारिश होने पर घर में बिजली के सभी उपकरण बंद रखें |
इसे भी पढ़े: फैनी तूफान का अलर्ट होने पर केंद्र ने 4 राज्यों के लिए जारी कर दिया एडवांस फंड, नेवी भी हाई अलर्ट पर