मौसम का कहर: मोदी के गुजरात के लिए मुआवजे का ऐलान करने पर, कमलनाथ ने कहा- आप देश के पीएम हैं, फिर PMO ने की नई घोषणा

0
333

गर्मी शुरू होते ही मौसम में बदलाव होना भी शुरू हो गया है, इसी तरह अब मंगलवार की देर रात मौसम ने अचानक ऐसी करवट ली की उसमें काफी लोगों की मौत हो गई और मजदूर किसानो की फसलों में अधिक नुकसान पहुंचा है|

Advertisement

इसके अतिरिक्त देश के कई इलाकों में आंधी-तूफानऔर बारिश ने अपना कहर दिखाया है| मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मणिपुर और देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार देर रात तेज आंधी और बारिश से कई लोगों की मौतों के साथ-साथकिसानों की फसलों का भी काफी नुकसान हो गया है इस भयानक तूफान से देश के विभिन्न हिस्से में हुए जानमाल के नुकसान और जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी पर बुधवार को दुख जताते हुए राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है|

इसे भी पढ़े: मौसम विभाग ने दिया संकेत: उत्तर भारत में तेज धूप और लू के साथ होगी मई की शुरुआत

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं| प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’ इसी के साथ कहा, ‘पीएम मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान के कारण जान गंवाने वालों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है| 

बता दें, कि इस मुद्दे पर विवाद होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से अन्य राज्यों के लिए भी मुआवजे की घोषणा की गई है | बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास PMO की ओर से ट्वीट किया गया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर के साथ-साथ कई राज्यों में आंधी-तूफान की वजह से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करता हूं| यहां भी मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़े: नेपाल में आये तेज आंधी-तूफ़ान और ज़बरदस्त बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ो लोग घायल बताये जा रहें हैं

Advertisement