एक बड़ी खबर सामने आई है कि, अभी कुछ दिनों पहले ही दक्षिणी अमेरिका के ब्राजील में अमेजन के जंगलों में भीषण आग लग गई हैं। यह जंगल दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट कहलाता है। यहां बीते दिनों आग लगी इस जंगल में इतनी भीषण आग लगने की वजह से ब्राजील का साओ पाउलो भी अंधेरे में ही डूब गया है|
इसे भी पढ़े: गुजरात: सूरत की एक इमारत में लगी भीषण आग से 20 छात्रों की हुई मौत
वहीं शेयर की गई यह तस्वीर ब्राजील के शहर साओ पाउलो की है। जहाँ दिन के केवल 3-4 बजे हैं और जंगल की भीषण आग की वजह से आसमान भी धुआं-धुआं हो उठा। कहने का मतलब है कि, यहाँ पर दिन में अन्धेरा छाया हुआ है |
वहीं अब लोग इस आग को लेकर सोशल मीडिया PrayforAmazonia पर तस्वीरें और विडियोज शेयर करने में लगे हुए हैं। जंगल में यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी लेकिन अभी तक कुछ मीडिया ने इस मामले पर से किसी तरह की रुचि नहीं दिखाई। जिसके कारण अभी भी स्थानीय लोगों के अंदर गुस्सा भरा रहता है|
रिसर्च एजेंसी के मुताबिक, अमेजन के जंगलों में साल 2018 से आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत इजाफा हुआ है।
यह आग लगने से शहर में प्रदूषण भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है |
हालांकि, राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को संरक्षणवादियों ने दोषी ठहराते हुए कहा है कि, वनों की कटाई पर उन्होंने लगाम नहीं लगाई नतीजतन आग ने विकराल रूप ले लिया।
जंगल में आग लग जाने से जानवरों को भी काफी दिक्क्त हो रही है। वहीं कुछ जानवरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये जानवर अमेजन की आग के कारण काफी जख्मी हो गए।
इसे भी पढ़े: Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में तेज धमाके के साथ लगी आग, गैराज में खड़ी गाड़ी में हुआ हादसा