फिल्म अभिनेता प्रभास ने Khans के साथ तुलना किए जाने पर दिया ऐसा रिएक्शन

0
461

फिल्म अभिनेता प्रभास ने तीनो खांस के साथ तुलना किए जाने पर अपनी बात रखी हैं| प्रभास ने कहा है कि सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान से उनकी तुलना गलत हैं, और इन लोगों ने दशकों तक लोगों का मनोरंजन किया हैं| इस बारे में पूछे जाने पर प्रभास ने कहा, ‘खांस ने हमें दर्शकों तक प्रेरित किया है, उनसे मेरी तुलना गलत बात होगी|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: बाहुबली प्रभास की ‘साहो’ 15 अगस्त पर नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज

जानकारी देते हुए बता दें कि, फिल्म बाहुबली से फ़िल्म की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता प्रभास की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है,  इसलिए उनका यह उत्तर दर्शाता है कि, वह क्यों इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैंl गौरतलब है कि, प्रभास की अभी जल्द ही फिल्म साहो सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं| जिसका ट्रेलर पहले ही रिलीज  कर दिया गया था|

वहीं ट्रेलर लांच के अवसर पर प्रभास पांच शहरों के टूर पर चल रहें हैं| जहाँ पर उनसे मिलने के लिए फैन्स की लंबी कतारें लगी हुई दिखाई दे रही हैं| इसके साथ ही सभी दर्शकों को प्रभास की फ़िल्म साहो का बेसब्री से इन्तजार हैं|

इस फ़िल्म में प्रभास के साथ श्रध्दा कपूर अहम किरदार निभाती हुए नजर आएंगी| इन दोनों के साथ-साथ इस फ़िल्म में मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, जैकी श्रॉफ और माइकल लाल अहम भूमिका के साथ दिखाई देंगे| यह फ़िल्म 30 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी|

इसे भी पढ़े: Saaho Teaser: दिल थमा देने वाला है ‘साहो’ का पहला टीज़र, जबर्दस्त एक्शन में नज़र आये प्रभास

Advertisement