बैंकिंग ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकारी बैंकों के समय में बदलाव करने की तैयारी

0
334

अब बैंक के चक्कर लगाने वाले  ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि अब सरकारी बैंकों के समय बदलाव करने की पूरी तैयारी की जा रही है| फाइनेंस मिनिस्ट्री की बैंकिंग डिवीजन ने सरकारी बैंकों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है| अभी तक सभी सरकारी बैंको में सुबह 10 बजे से काम शुरू किया जाता है, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए  वित्त मंत्रालय की बैंकिंग डिवीजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के (RRB) सुबह 9 बजे से खोलनें का निर्णय लिया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इन बैंकों में खोले जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस

बैंक शाखा खुलने के लिए तीन विकल्प  

अभी जून महीने में बैंकों के खुलने के समय को लेकर वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  एक बैठक आयोजित की थी, इस बैठक में तय हुआ था कि, बैंकों में कामकाज ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से होना चाहिए| इसके लिए बैंकों की खुलने के समय में बदलाव करने  के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है|

वहीं आईबीए ने बैंकों से कहा कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर बैंकिंग टाइम के बारे में निर्णय कर लें और इस बारे में स्थानीय समाचार पत्र में भी जानकारी दे दें| इसी के साथ कहा कि, यदि कही पर ग्राहक देर तक बैंकिंग सर्विस चाहते हैं, तो वहां पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का विकल्प रहेगा |’

बैंकिंग डिवीजन  द्वारा लिया गया यह फैसला  सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू कर दिया जाएगा वहीं  अधिकारियों का कहना है कि, बैंक खुलने का नया समय सितंबर से लागू होने की उम्मीद की जा रही है |’

इसे भी पढ़े: RBI Monetary Policy: रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती, होम लोन सस्ता होने की बढ़ी उम्मीदे

Advertisement