‘तूफान’ का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर हुआ जारी, फरहान अख्‍तर बॉक्‍सिंग रिंग में आये नजर

फिल्मो के रिलीज होने का सिलसिला लगातार जारी है| आज सोमवार 30 सितंबर को डायरेक्‍टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म ‘तूफान’ का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर जारी कर दिया है। इस फ़िल्म में आपको ऐक्‍टर फरहान अख्‍तर बॉक्‍सर के रोल में बॉक्‍सिंग रिंग का करिदार निभाते हुए नजर आने वाले है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, देखे VIDEO

रिलीज किये गए पोस्‍टर के साथ-साथ इस फ़िल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है| अब इस फ़िल्म को अगले साल 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी| फिल्‍म में ऐक्‍टर दर्शन कुमार विलन के किरदार में नजर आएंगे |

फिल्‍म में दर्शन एक महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे| फरहान और दर्शन दोनों ने अपने किरदार को निभाने के कड़ी मेहतनत की है, और साथ ही मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक फैक्ट्री में बॉक्सिंग फैसिलिटी तैयार भी की है और यहां पर कोच के साथ दर्शन औेर दूसरे ऐक्‍टर्स 7 से 8 घंटे ट्रेनिंग करने में लगे हुए है|

बताया जा रहा है कि, ट्रेनिंग के अलावा दर्शन घर वापस आने पर माइक टायसन के विडियोज भी देखते हैं, ताकि बॉक्सर के हैंड और फुट मूवमेंट्स को ठीक से समझ सकें।”

इसे भी पढ़े: अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित, हर तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी

Advertisement