DGCA ने स्‍पाइसजेट के दो पायलटों को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह

0
289

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को स्‍पाइसजेट के दो पायलटों को चार माह के लिए निलंबित कर दिया है। 13 जून को हैदराबाद से जयपुर जा रही विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले  31 अगस्‍त को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) निर्देश को सही से न सुन पाने के कारण DGCA ने SpiceJet के एक पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था ।

Advertisement

ये भी पढ़े: गोवा में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मंत्री सहित 180 लोगों की बची जान  

दरअसल, फ‌र्स्ट ऑफिसर पायलट ने अपने पायलट इन कमांड (PIC) को ATC के निर्देश को सही से नहीं बताया, जिसके कारण मुंबई एयरपोर्ट पर एक रनवे पर दो विमानों के उतरने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिस पर नागर विमानन महानिदेशालय नें कार्यवाही करते हुए दो पायलटों को चार माह के लिए निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार 29 सितंबर देर रात दिल्ली आ रही एक इंडिगो फ्लाइट (6e-336) की गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग हुई । लैंडिंग के समय उस विमान में 180 लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विमान के बाएं इंजन में आग की शिकायत मिली, जिसके बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

ये भी पढ़े: हिना जायसवाल बनीं भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर  

Advertisement