पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एवं पूर्व विधायक अमित जोगी हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

0
528

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे एवं पूर्व विधायक अमित जोगी ने चुनाव में अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी दी थी, जिसके कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी देते हुए बता दें कि, मंगलवार 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने अमित को उनके आवास मरवाही सदन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि, अमित जोगी पर साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप हैं।’

Advertisement

इसे भी पढ़े: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी, जानिए क्या है मामला

मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष फरवरी महीने में भाजपा की ओर से मरवाही विधानसभा सीट से प्रत्याशी रही समीरा पैकरा ने जिले के गौरेला थाना में अमित जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है, कि, अमित जोगी वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में जन्म स्थान गौरेला क्षेत्र का सारबहरा गांव बताया था, जबकि वह अमेरिका में पैदा हुए थे। इसी के साथ शिकायत में कहा गया है कि, जोगी ने गलत तरीके से सारबहरा गांव में जन्म होने का प्रमाण पत्र हासिल किया। ‘

पुलिस के मुताबिक़, अमित जोगी को छह महीने तक चली जांच के बाद हिरासत में लिया गया है। वहीं वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्‍मीदवार रही समीरा ने  हाईकोर्ट में जोगी की जाति और उनके जन्म स्थान के सिलसिले में याचिका डायर कर दी थी,  वहीं अब बीते सोमवार को समीरा के साथ कुछ लोगों ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी कर दिया था।

इसे भी पढ़े: राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘पाकिस्तान पूरी दुनिया में आंतकवाद का पोषक है’

Advertisement