पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया

इन दिनों पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबीयत काफी नाजुक बनी हुई हैं| जिन्हें देखने के लिए रविवार 18 अगस्त को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, रामविलास पासवान, जितेंद्र सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ कई नेता एम्स पहुंचे। राष्ट्रीय राजधानी स्थित एम्स में 66 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद एम्स में करेंगे मुलाकात

सांस लेने और बेचैनी बढ़नें के कारण उन्हें 9 अगस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था|  इसके बाद एम्स ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अगले दिन किसी भी प्रकार की मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है। वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी हालत की जानकारी लेने के लिए कई बड़े नेताओं ने अस्पताल का दौरा किया। मीडिया नें जानकारी देते हुए बताया कि, डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

रविवार 18 अगस्त को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र, आरएसएस के संयुक्त महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह अस्पताल पहुंचे| इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ -साथ कई नेता अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया|

इसे भी पढ़े: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एम्स में भर्ती, पीएम मोदी और अमित शाह देखने पहुंचे

Advertisement