पूर्व जज मार्कंडेय काटजू कश्मीरी दुकानदारों की पिटाई पर भड़के – कह दी ये बात

6 मार्च को लखनऊ में कश्मीर के रहने वाले दुकानदारों से मारपीट की घटना सामने आयी है | वहीं इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसपर सारे देश से प्रतिक्रिया आ रही है और लोग इसकी कड़ी निंदा भी कर रहें हैं | इसके साथ ही पूर्व जज मार्कंडेय काटजू भी कश्मीरी दुकानदारों की पिटाई पर भड़कते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: विवेक तिवारी हत्याकांड में अब आया नया मोड़

मार्कंडेय काटजू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, ”इन गरीब असहाय लोगों पर हमला करने की जगह तुम लोग मेरे पास क्यों नहीं आते. मैं खुद कश्मीरी हूं | तुम लोगों के लिए एक डंडा रखा हुआ है, जो बेकरार हो रहा है”| इसके साथ ही इस कश्मीरी जज ने इस मामले का वीडियो भी शेयर किया है |

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे दो हमलावर कश्मीर विक्रेता को थप्पड़ और डंडे से मारने में लगे हुए हैं इसी दौरन कुछ लोग पीड़ित को बचाने के लिए आ जाते हैं | इसके अलावा पुलिस ने जानकारी दी है कि पिटाई करने वाले शख्स को गिफ्तार कर लिया गया है जिसके ऊपर पहले से ही मर्डर सहित कई धाराओं में 12 मुकदमें दर्ज हैं |

इसे भी पढ़े:: कश्मीरी युवक की गई पिटाई, पीड़ित बोला ’20 साल से लखनऊ में हूं, ऐसा पहली बार हुआ’

Advertisement