गृह मंत्रालय ने जारी किया दिशा निर्देश, कश्मीरियों की सुरक्षा को करें सुनिश्चित

0
250

राजधानी लखनऊ में कश्मीरी युवक की मारपीट की घटना के साथ गृह मंत्रालय ने देश के विभिन्न राज्यों में कश्मीरियों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाये है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गृह मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी किये है और साथ ही कहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें इसके लिए उन्हें सभी जरुरी कदम उठाने की आवश्यकता है | 

Advertisement

इसे भी पढ़े: ‘सुपर वुमेन’: भारत की पहली कमांडो महिला ट्रेनर जो फ्री में देती हैं ट्रेनिंग

इससे पहले कश्मीरी छात्रों व वहां के लोगों की पिटाई के मामलों को लेकर गृह मंत्रालय ने 16 फरवरी को निर्देश जारी किये थे और राज्यों/केंद्र शासित राज्यों की पुलिस से कहा था कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठायें जायेंगे |

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में हुए आतंकी हमले में सीआरएफएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे | उस हादसे के बाद से ही देश के कई हिस्सों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों और वहां रहने वालों लोगों के साथ अक्सर मारपीट के मामले सामने आ रहें हैं |

इसे भी पढ़े: लखनऊ : कश्मीरी युवक की गई पिटाई, पीड़ित बोला ’20 साल से लखनऊ में हूं

Advertisement