पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज सोमवार 16 अगस्त को पूर्व पीएम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। इनकी पुण्यतिथि पर देश के कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नई दिल्ली में अटली जी के स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। जानकारी देते हुए बता दें कि, साल 2018 में 16 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वापजेयी का निधन हुआ था।

Advertisement

इसे भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर पार्टी खास तरह से देगी श्रद्धांजलि

इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने आज पहली पुण्यतिथि पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी के इस  अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य वहां पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पूर्व प्रधानमंत्री के स्मृति स्थल पर आज भजन का कार्यक्रम चल रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

इसे भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, प्लास्टिक मुक्त होगा भारत

Advertisement