जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के खिलाफ याचिका दायर की गई थी| वहीं आज शुक्रवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट  इस याचिका पर सुनवाई करेगा| बता दें, कि इस याचिका को एक वकील ने अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को लेकर जारी की गई अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए याचिका दायर की है| इस याचिका में ये भी कहा गया है कि, सरकार इस तरीके का काम करके देश में मनमानी कर रही है| राष्ट्रपति का आदेश असंवैधानिक है और केंद्र को संसदीय मार्ग अपनाना चाहिए|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Article 370: जम्मू कश्मीर के एडीजी मुनीर खान ने राज्य के हालात के बारे में दी जानकारी

वही आज सुप्रीम कोर्ट कश्मीर टाइम्स की एक्जीक्यूटिव एडिटर अनुराधा भसीन की अर्जी पर भी सुनवाई करेगा| दायर की याचिका में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पत्रकारों पर लगाए गए नियंत्रण समाप्त करने की अपील की गई है|

वहीं इससे पहले जब मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद  ३७० को खत्म कर दिया था तो इसी के  बाद से ही लगातार कश्मीर में कर्फ्यू, फोन लाइन, मोबाइल इंटरनेट, न्यूज़ चैनल के बंद होने जैसी बातों को लेकर भी याचिका दायर की गई थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई आदेश देने से साफ मना कर दिया था| कोर्ट ने कहा था कि, सरकार को हालात सामान्य करने के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए| इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 2 हफ्ते का समय और बढ़ा दिया था|

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर पर SC का जल्द सुनवाई से इनकार, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद

Advertisement