पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत याचिका ख़ारिज

0
314

रिमांड में रखे जाने के बाद अब पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है| जानकारी  देते हुए बता दें कि, आज गुरूवार 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को मनी लान्ड्रिग मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अब इस अग्रिम जमानत के खारिज होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ के लिए चिदंबरम को हिरासत में ले सकती है। वहीं सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि, ईडी, पूर्व वित्त मंत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।”

Advertisement

इसे भी पढ़े: INX मामला: पी चिदंबरम को मिला कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का समर्थन, कहा- मैं उनके साथ खड़ी हूं

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, ईडी ने क्या दस्तावेज इकट्ठा किए हैं, उन्हें चिदंबरम को दिखाने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि, ना ईडी ने पी चिदंबरम से क्या सवाल पूछे हैं, उसकी ट्रांसस्क्रिप्ट कोर्ट को देने की जरूत है।’ इस आदेश के बाद कहा जा रहा है कि, गुरुवार को ही ईडी चिदंबरन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर सकती है।’ आज 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटा कार्ति चिदंबरम, वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल उपस्थित रहें|

आज कोर्ट की तरफ से चिदंबरम की सीबीआइ हिरासत भी खत्म की जा सकती है, क्योंकि आज ही 5 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई कस्टडी के मसले पर सुनवाई की जाएगी|  इसी के साथ राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पी. चिदंबरम की हिरासत पर भी सुनवाई  की जाएगी| इसके बाद यदि इस मामले पर सीबीआइ को कोर्ट से चिदंबरम की हिरासत के आदेश या उनकी ओर से कोई मांग नहीं की जाती, तो ईडी तुरंत उन्हें अपनी हिरासत में भी ले सकती है|

इसे भी पढ़े: INX मीडिया केस: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा किया ट्वीट, कहा – ‘पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को सच्चा लोकतंत्र है’

Advertisement