Home Politics Election चौथी लोकसभा चुनाव परिणाम 1967

चौथी लोकसभा चुनाव परिणाम 1967

0
859

कार्यकाल– 04/03/1967-27/12/1970

Foutrth Lok Sabha Election Reseult- 1967

1967 में पहली बार कांग्रेस ने निचले सदन में लगभग 60 सीटें खो दीं थी,  उन्हें मात्र 283 सीटों पर सफलता प्राप्त हुई थी| कांग्रेस को एक बड़ा झटका सहना पड़ा, क्योंकि बिहार, केरल, उड़ीसा, मद्रास, पंजाब एवं पश्‍चिम बंगाल में ग़ैर-कांग्रेस सरकारे बनीं | इंदिरा गांधी को 13 मार्च को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई, परन्तु इनका काफी विरोध हुआ, इस विरोध को शांत रखने के लिए उन्होंने मोरारजी देसाई को भारत का उप-प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री नियुक्त किया था |

ये भी पढ़े: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना

चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें मुखर बनने के लिए मजबूर कर दिया और उन्होंने ऐसे लोगों का चयन किया जिसने उन्हें कांग्रेस पार्टी आलाकमान के विरुद्ध खड़ा किया। पार्टी के अन्दर मतभेद बढ़ते रहे। कांग्रेस ने 12 नवंबर 1969 ‘अनुशासनहीनता’ के लिए उन्हें निष्कासित कर दिया। इस घटना ने कांग्रेस को दो भागों में विभाजित कर दिया- कांग्रेस (ओ)- संगठन के लिए जिसका नेतृत्व मोरारजी देसाई ने किया और कांग्रेस (आई)- इंदिरा गाँधी के लिए, जिसका नेतृत्व इंदिरा गांधी कर रही थीं।

इंदिरा गांधी दिसम्बर, 1970 तक सीपीआई (एम) के समर्थन से एक अल्पमत वाली सरकार को चलाया। वह आगे अल्पमत की सरकार नहीं चलाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने चुनावों की अवधि से एक वर्ष पहले ही मध्यावधि लोकसभा चुनवों की घोषणा कर दी।

स्पीकरश्री एन.संजीवा रेड्डी
डॉ.जी.एस. ढिल्लन
17/3/1967 से 19/7/1969
8/8/1969 से 19/3/1971
डिप्टी स्पीकरश्री आर के खाडिलकर
श्री जी.जी.एस.वेल
28/3/1967 से 1/11/1969
9/12/1969 से 27/12/1970
सेक्रेटरी
-जनरल
श्री एस एल शकधर 04/03/1967 से  27/12/1970
क्र० सं० पार्टी का नाम सदस्यों की संख्या
1 कांग्रेस (कांग्रेस) 283
2 स्वतंत्र पार्टी (स्वतंत्र पार्टी) 45
3 निर्दलीय (इंडस्ट्रीज़।) 35
4 जनसंघ (जनसंघ) 32
5 द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) 26
6 कम्युनिस्ट पार्टी (CP) 24
7 संयुक्ता सोशलिस्ट पार्टी (SSCP) 23
8 कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 19
9 प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (PSP) 12
10 बंगला कांग्रेस (बीसी) 4
1 1 मुस्लिम लीग (एमएल) 3
12 अकाली (संत समूह) (अकाली (संत) 2
13 ऑल इंडिया फ़ॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) 2
14 झारखंड पार्टी (झारखंड) 2
15 क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) 2
16 यूनाइटेड इंटरपेरलिमेंटरी ग्रुप (UIPG) 2
17 अकाली दल (अकाली दल) 1
18 अखिल भारतीय हिंदू महासभा (ABHMS) 1
19 ऑल जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (AJKN) 1
20 ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (APHLC) 1
21 भारतीय क्रांति दल (BKD) 1
22 कांग्रेस (यू) 1
23 हिंदू महासभा (हिंदू महासभा) 1
24 स्वतंत्र लोकतांत्रिक पार्टी (IDP) 1
25 स्वतंत्र संसदीय समूह (IPG) 1
26 जनता पार्टी (जनता पार्टी) 1
27 लोक सेवक संघ (LSS) 1
28 महागुजरात जनता परिषद (MJP) 1
29 नामांकित (समुद्री मील दूर) 1
30 किसानों और मजदूरों की पार्टी ऑफ इंडिया (PAWPI) 1
31 प्रगतिशील समूह (PG) 1
32 भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (RPI) 1
33 यूनाइटेड गोअंस 1

चौथी लोकसभा ने 27 दिसंबर 1970 तक का अपना कार्यकाल पूरा किया था, जिसमे स्पीकर श्री एन.संजीवा रेड्डी और डॉ.जी.एस. ढिल्लन थे| डिप्टी स्पीकर श्री आर के खाडिलकर, श्री जी.जी.एस.वेल तथा सेक्रेटरी -जनरल श्री एस एल शकधर को बनाया गया था| इस लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक 283 थी |

ये भी पढ़े: राष्ट्रीय पार्टियों के नाम और चुनाव चिन्ह