गन्ना किसान मुद्दे पर प्रियंका गांधी और सीएम योगी आमने – सामने, कह दी ये बड़ी बात

0
255

चुनाव जीतने के लिए राजनैतिक दल एक- दूसरे के ऊपर आरोप- प्रत्यारोप लगाते है, अभी हाल ही में प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्य नाथ पर गन्ना किसान के बकाये का भुगतान न करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि “गन्ना किसानों के परिवार दिन-रात मेहनत करते हैं, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती।

Advertisement

किसानों का 10000 करोड़ बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप्प हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं । “

प्रियंका के जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो ट्वीट किए है उन्होंने लिखा है कि ‘हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है हमने लंबित 57,800 करोड़ का गन्ना बकाया भुगतान  किया है। ये रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। पिछली सपा-बसपा सरकारों ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था।’

ये भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विपक्ष पर किये ताबड़तोड़ हमले – क्या रहे मुद्दे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा, “किसानों के ये ‘तथाकथित’ हितैषी तब कहाँ थे जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर था। इनकी नींद अब क्यों खुली है? प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है। किसान अब खुशहाल हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि किसानों को 14 दिनों के अंदर भुगतान किया जाए| गन्ने का भुगतान 22,175.21 करोड़ रुपये होना था लेकिन अभी तक केवल 12,339.04 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया गया| सरकार पर किसानों का 9,836.17 करोड़ रुपये बकाया है|

ये भी पढ़ें: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मिलने गईं प्रियंका गांधी, 15 मिनट करना पड़ा इंतजार

Advertisement