नौकरीपेशा के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 करोड़ EPFO सदस्यों को मिलेगा इतना ब्याज

नौकरीपेशा के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी निर्धारित कर दी गई है, इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने 8.65 फीसदी ब्याज देने की स्वीकृति भी दे दी है| काफी समय के बाद अब वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.65 फीसदी ब्याज ही मिलेगा, इस बात की पुष्टि श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने की है| 

Advertisement

ये भी पढ़े: ICICI बैंक से आ रही है कस्टमर्स के लिए ‘UPI वॉर्निंग’ हो रहे हैं फ्रॉड – आप ऐसे बच सकते है ये है तरीका  

श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा, कि 6 करोड़ EPFO सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज ही मिलेगा| सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने इस वर्ष फरवरी में ही 8.65 फीसदी ब्याज की स्वीकृति दी थी, इसके बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया था| कुछ कारणों के चलते वित्त मंत्रालय ने इसे रिव्यू करने को कहा था, अब वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है, फिलहाल, EPFO आपके पीएफ पर 8.55 फीसदी ब्याज देता है, इसे बढ़ाकर ही 8.65 फीसदी किया गया है|

बता दें, पिछले महीने श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच ब्याज दर को लेकर सहमति बन गई थी, इसका सीधा लाभ 6 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा| श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार के अनुसार, त्योहार से पहले ही सभी खाताधारकों के खाते में ब्याज की रकम क्रेडिट कर दी जाएगी|

ये भी पढ़े:  अब बिना एटीएम कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस    

Advertisement