Xiaomi Mi Band 4 Price in India: आज मंगलवार 17 सितंबर को भारतीय बाजार में शाओमी मी बैंड 4 को Smarter Living 2020 इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। यह Mi Band 3 का अपग्रेड वर्जन है| इस स्मार्टवॉच में 0.95 इंच का कलर एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले मी बैंड 4 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। अब आप भी जानिये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में|
इसे भी पढ़े: चीन की टेक कंपनी Gionee ने लॉन्च की Smart ‘Life’ Watch, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
शाओमी मी बैंड 4 की कीमत
भारत में इस फोन की कीमत 2,299 रुपये तय की गई है। वहीं मी बैंड 4। Mi Band 4 Sale 19 सितंबर को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और मी होम के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू कर दी जाएगी|
शाओमी मी बैंड 4 के फीचर्स
इसमें 0.95 इंच का एमोलेड कलर टच डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 120×240 पिक्सल) दिया गया है। यह डिवाइस 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें 3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और 3 एक्सिस जायरोस्कोप उपलब्ध कराया गया है। Xiaomi ने अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को म्यूजिक कंट्रोल फीचर और 6 वर्कआउट मोड के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।
रनिंग जैसी ट्रैकिंग एक्टिविटी के के साथ-साथ अब यह स्मार्टवॉच ऑटोमैटिक स्ट्रोक रिकग्निशन के साथ स्विमिंग जैसी गतिविधियों को भी ट्रैक करना का काम करेगी, क्योंकि इसमें स्टेप ट्रैकर, एक्टिविटी रिकग्निशन, स्विम ट्रैकिंग, मैसेज अलर्ट, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल आदि कई फीचर्स दिए गए हैं। इस फिटनेस बैंड में 135 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह 20 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।
वहीं यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन इसमें मिल जाएगा। इसके डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाने बदलने के लिए किया जा सकता है| इसकी डिस्प्ले में कलरफुल वॉच फेसेज के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है|
इसे भी पढ़े: OnePlus 7T सीरीज और OnePlus TV इस दिन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस