Google ने किये ये 5 बड़े ऐलान,जानिए किस किस को होगा फायदा

अब लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि गूगल ने अपनी सालाना डेवेलेपर कॉन्फ्रेंस Google I/O  में 5 बड़े ऐलान कर दिए हैं। गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q से लेकर सर्च रिजल्ट्स, गूगल लेंस, ड्राइविंग मोड, ऑटो डिलीट कंट्रोल, प्रिवेसी, डुप्लेक्स ऑन द वेब और गूगल असिस्टेंट को लेकर घोषणाएं की हैं।

Advertisement

वहीं इस इवेंट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा है, ‘हमारा मानना है, कि प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी सभी के लिए अहम हैं, इसलिए आप भी जान लीजिये की गूगल कौन-कौन से 5 बड़े ऐलान किये हैं और इससे किस-किस को लाभ होगा|  

इसे भी पढ़े: Google ने BOLO ऐप को भारत में किया लॉन्च, जानिए क्या है इसमें ख़ासियत

गूगल ने ये किये हैं बड़े ऐलान

1-गूगल सर्च को कंप्यूटर विजन

Google अब सर्च में कंप्यूटर विजन और ऑग्मेंटेड रियलिटी लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है| अब यूजर्स सर्च रिजल्ट्स में 3D इमेज या 3D मॉडल भी देख सकते हैं| 3D मॉडल पर टैप करते ही ऑग्मेंटेड रियलिटी के माध्यम से इसे रियल वर्ल्ड के व्यू में भी प्रयोग कर सकते है । इस साल के आख़िरी महीने तक इस फीचर की शुरुवात कर दी जाएगी |  

2-10 गुना तेज हो जाएगा गूगल असिस्टेंट

अब गूगल असिस्टेंट पहले के मुकाबले 10 गुना तेज हो जाएगा। वहीं अब गूगल असिस्टेंट रियल टाइम में आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस करने का काम करेगा| इस साल के अंतिम महीने तक अपडेटेड गूगल असिस्टेंट नए पिक्सल स्मार्टफोन में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह आपकी  और आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में  पॉडकास्ट से लेकर रेसिपी और इवेंट्स तक बताने का काम करेगा |

इसे भी पढ़े: मजाक मजाक में ही, मुंबई के इस युवक को मिल गया गूगल में 1.2 करोड़ का पैकेज

3-ऑडियो, रियल टाइम ट्रांसलेशन सपॉर्ट करेगा Google Lens

गूगल ने अपने इमेज रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर Google Lens में काफी चीजें जोड़ने का ऐलान कर दिया है । इसके बाद  जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन के कैमरे को रेस्ट्रॉन्ट के मेन्यू पर पॉइंट कर देंगे, तो वहीं गूगल लेंस रेस्ट्रॉन्ट के टॉप फूड को हाइलाइ करेगा | इसके अतिरिक्त आप इससे फूड आइटम्स की तरफ स्मार्टफोन का कैमरे करके उनका रेसिपी विडियो भी बना सकेंगे | इस महीने के अंत तक गूगल लेंस में यह फीचर लागू हो जाएंगे |

4-नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q

गूगल ने अपनी सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में सभी यूजर्स के लिए अपने Android Q Beta 3 लाने का ऐलान कर दिया है। नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q से बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल, फोल्डेबल फोन के लिए सपॉर्ट, 5G और सिस्टम-वाइड डार्क मोड इस तरह के फीचर भी लाये जाएंगे|  Android Q स्मार्ट रिप्लाई फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा| इसका भी काम मेसेजिंग एप्लीकेशंस के साथ रहेगा|  

5-मैप्स और सर्च के लिए नया Incognito mode

गूगल  मैप्स और सर्च के लिए नया Incognito mode सुनिश्चित करने का काम करेगा, ताकि ये रिजल्ट्स आपके गूगल अकाउंट से ट्रेस न हो पाएं। इस तरह की सुविधा बहुत जल्द आपके यूट्यूब पर भी आ जाएगा। वेब एक्टिविटी और ऐप डेटा को ऑटो डिलीट करने वाले फिल्टर्स कि सुविधा आज से ही मिलने लगेगी |

इसे भी पढ़े: 25 मार्च यानी आज ही के दिन शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज की गई थी – जानिए विस्तार से

Advertisement