रॉबर्ट वाड्रा का PM मोदी पर बड़ा पलटवार, कहा – मेरे नाम का बार-बार चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है

0
314

लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार तंज कसने का सिलसिला जारी है वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फतेहाबाद में एक रैली के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी  के दामाद और प्रियंका गांधी  के पति रॉबर्ट वाड्रा  पर तंज कसते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि, “किसानों को लूटने वालों को ये चौकीदार कोर्ट तक ले गया है | आज वह जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर में जूते घिस रहे हैं | ये लोग पहले मानते थे कि हम शहंशाह हैं | मैं ऐसे लोगों को जेल के दरवाजे तक ले गया हूं, आने वाले 5 साल में इन्हें अंदर तक कर दूंगा |

Advertisement

इसे भी पढ़े: कुमार विश्वास को येचुरी पर आया गुस्सा, कहा – ‘कुपढ़’,पुण्य नहीं तो कम से कम दृष्टि का मोतियाबिंद तो दूर होगा

पीएम मोदी के इस तरह के हमले के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने पलटवार करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में  लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर चौंक गया हूं| रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘आदरणीय, प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर चौंक गया हूं |  गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं जो आपको उठाने चाहिए, लेकिन आप मेरे बारे में ही बोलना पसंद करते हैं | मैं पिछले 5 वर्षों से पूर्ण उत्पीड़ित हूं | मानसिक रूप से मुझ पर दबाव डालने के लिए एजेंसियों से अथक नोटिस दीए जाते हैं | मैंने सभी आदेशों का पालन किया, लेकिन एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है |  

मुझे आश्चर्य है कि मेरे नाम का बार-बार चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है, अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए | इसी के साथ लिखा, ‘कृपया मुझ पर व्यक्तिगत हमलों को बंद कीजिए |  ऐसी टिप्पणियों को पारित करके आप हमारी सम्मानीय न्यायिक प्रणाली का अपमान करते हैं | मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और सच्चाई प्रबल होगी | भगवान हमारे देश को बचाएं ‘ |

इसे भी पढ़े: Loksbha Election 2019 Phase 5: धर्मेंद्र ने वोट डालते हुए शेयर की Photo, उसके साथ ही देश के लिए कही ये बड़ी बात

Advertisement