मजाक मजाक में ही, मुंबई के इस युवक को मिल गया गूगल में 1.2 करोड़ का पैकेज


कभी-कभी जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को शौक के लिए करता है, और वही शौक उसका करियर बना देता है| यह बात मुंबई के एक 21 साल के युवक अब्दुल्ला खान पर लागू होती है | अब्दुल्ला खान आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, लेकिन गूगल ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज के साथ ऑफर किया है| इससे यह बात साबित होती है, कि शौक किसी भी इंसान का भाग्य चमका सकता है|

Advertisement

अब्दुल्ला खान को 1.2 करोड़ रुपये का मिलनें वाला पैकेज आईआईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के ग्रैजुएट को मिलने वाले पैकेज से लगभग 30 गुना अधिक है, जबकि सामान्यत: ऐसे छात्रों को 4 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया जाता है|

ये भी पढ़ें: फेसबुक भी चलेगा व्हाट्सएप की राह पर

अब्दुल्ला खान श्री एल. आर. तिवारी इंजिनियरिंग कॉलेज, मीरा रोड के छात्र है| खान को गूगल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था। उनकी प्रोफाइल एक ऐसी साइट पर थी जो प्रोग्रामिंग से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है|

खान की प्रोफाइल गूगल के रिक्रूटर्स को बहुत ही पसंद आयी उन्होंने अब्दुल्ला खान को ऑनलाइन इंटरव्यू लिया, जिसके बाद उन्हें इस महीने के शुरू में गूगल के लंदन स्थित कार्यालय में फाइनल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया है| अब्दुल्ला खान सऊदी अरब में स्कूली पढ़ाई पूरी की है, और 12वीं क्लास के बाद वह मुंबई आ गए थे|

गूगल द्वारा दिए गए पैकेज की डीटेल्स

अब्दुल्ला खान को दिए गए पैकेज में 54.5 लाख रुपये सालाना उनकी बेस सैलरी है, इसके अतिरिक्त उन्हें 15 फीसदी बोनस और चार सालों तक के लिए 58.9 लाख रुपये की कीमत का स्टॉक ऑप्शन शामिल है| इस समय खान बीई (कंप्यूटर साइंस) के फाइनल  ईयर में हैं। वह सितंबर में गूगल की साइट रिलायबिलिटी इंजिनियरिंग टीम में सम्मिलित कर लिए जायेंगे|

ये भी पढ़ें: Google ने BOLO ऐप को भारत में किया लॉन्च

Advertisement