पुलिस के लिए सिरदर्द बने खतरनाक डॉन को, गुजरात ATS की इस महिला टीम ने पकड़ा

0
419

आप अक्सर सुनते आय होंगे की लोग कहते है की लड़कियां हर तरह के काम नहीं कर सकती हैं या फिर कहें की लड़कियां लड़कों वाले काम नहीं कर सकती हैं लेकिन आजकल लड़कियां हर काम को करने में सफल होती दिखाई देती हैं | इसी तरह एक मामला गुजरात पुलिस की एटीएस में शामिल इन लड़कियों की बहादुरी को देखकर सभी लोग हैरान हो गए | बता दें की जिस डॉन से लोग खौफ खाते थे उस शख्स को इस टीम की लड़कियों ने जमीन पर घुटनों के बल बैठा दिया है | इस शख्स के खौफ से गुजरात जूनागढ़ और आसपास के जिलों के लोग कांपते थे |  

Advertisement

इसे भी पढ़े: Fani Cyclone : इस तूफान से बिल्कुल न घबराएं, बस इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

जानकारी देते हुए बता दें की इस डॉन  ऊपर हत्या के चार मुकदमा दर्ज हैं परन्तु एक मुठभेड़ के बाद इन महिलाओं पुलिसकर्मियों ने इस खतरनाक शख्स को घुटनों पर लाकर हाथ में हथकड़ी पहनाकर सलाखों के पीछे डाल दिया है |  पुलिस अधिकारी संतोक ओडेरा से मिली जानकारी के मुताबिक, इस खतरनाक अपराधी के खिलाफ हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं और इसने एक बार गुजरात पुलिस के बड़े अधिकारी पर भी हमला बोल चुका था |

इस डॉन का नाम जुसब अल्लारक्खा है, जो गुजरात का रहने वाला है और राज्य पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी | वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता लगा कि बोटाद के जंगल में कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां कार्रवाई हो रही है | एटीएस  की एक टीम गठित की गई जिसमें इन बहादुर लड़कियों को शामिल किया गया | अत्याधुनिक हथियारों से लैस इस टीम की कार्रवाई के आगे डॉन और इसके गुर्गों की एक न चली और इसे जान बचाने के लिए सरेंडर करना पड़ गया |

इसे भी पढ़े: Fani Cyclone: यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भी तूफान से भारी नुकसान की आशंका, सरकार ने किया अलर्ट जारी

Advertisement