बाल झड़ने की वजह आपके इस्तेमाल करने वाला शैंपू भी हो सकता है, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आप अक्सर सुनते होंगे, कि अधिकतर लोग अपने बालों के झड़ने की समस्या से काफी परेशान रहते हैं| महिलायें हों या पुरुष बालों की झड़ने की समस्या सबके साथ हैं| वहीं कुछ लोग तो अनुमान लगाते हैं कहीं जो शैम्पू वो इस्तेमाल कर रहें हैं, वो तो नुकसानदायक नहीं है, लेकिन हमें ऐसे अनुमान लगाने से नहीं होगा| इसलिए जानिये, कि इस बारें में एक्सपर्ट क्या कहते हैं?  

Advertisement

इसे भी पढ़े: रंगत हो अगर निखारनी तो नहीं मिलेगा नींबू से सस्ता उपाय, ऐसे करें इसका प्रयोग

हेयर एक्सपर्ट जीत गोरे का कहना है कि, किसी शैंपू से न तो बाल झड़ते हैं और न ही बाल झड़ने कम होते हैं। दरअसल बाल झड़ने की वजहें अलग-अलग हो सकती हैं। शैंपू का बाल झड़ने में रोल क्यों नहीं होता, जानें…

स्कैल्प के अंदर नहीं पहुंचता शैंपू         

शैंपू केवल बाल और स्कैल्प को साफ करता है और यह खोपड़ी की सतह पर ही रहता हैं|  यह अंदर बिलकुल भी नहीं पहुँचता हैं | वहीं बालों की जड़ें स्कैप्ल के अंदर होती हैं। हालांकि जो हार्ड शैंपू होता है, वह बाल डैमेज कर सकते हैं, लेकिन जड़ों से होने वाले हेयरफॉल के लिए जिम्मेदार नहीं होते। माइल्ड शैंपू के इस्तेमाल से बाल बिलकुल भी नहीं झड़ते हैं |

जाने  हेयर साइकल के बारे में

एक्सपर्ट ने बताया है कि हेयर ग्रोथ साइकल के हिसाब से चलती है। इसमें ग्रोथ स्टेज, रेस्टिंग स्टेज और शेडिंग स्टेज होती है। शेडिंग स्टेज में बाल जड़ से अलग होकर झड़ने शुरू हो जाते हैं |

शेडिंग स्टेज पर गिरते हैं बाल

कुछ लोगों के बाल किसी शैंपू से अधिक झड़ते हैं तो वहीं किसी शैम्पू से कम झड़ते हैं, लेकिन शेडिंग स्टेज वाले बाल कंघी करते वक्त या ऑइलिंग करते वक्त कुछ बहुत झड़ते हैं|   

इसे भी पढ़े: हेल्थ टिप्स: भूखे रहने से भी कम नहीं होता है मोटापा, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

Advertisement