आपके दांतों में होती है झनझनाहट है, तो हो सकते हैं ये कारण और ये हैं उपचार

0
680

दुनिया में अधिकतर लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अक्सर दातों की समस्या बनी रहती है, जैसे- दांतों में तेज झनझनाहट, दांतों में दर्द आदि| कुछ समय पहले ही किये गये अध्ययन के मुताबिक, हर 8 में से एक व्यक्ति सेंसिटिव दांतों की समस्या रहती है। यदि आपके दांतों में भी ठंडा या गर्म खाने से तेज झनझनाहट या दर्द होता है, तो इसको बढ़ावा न देते हुए सही कारण जाने |

Advertisement

डेंटल सर्जन एंड इम्प्लांटोलॉजिस्ट एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. अवधेश तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘पीछे वालों दांतों को क्राउन कहा जाता हैं, और जो भाग मसूड़े के अंदर होते हैं, और हमें दिखाई नहीं देते हैं| उसे हम रूट या जड़ कहते हैं। क्राउन में भीतरी तरफ पल्प नाम का भाग रहता है, जिसमें रक्त और तंत्रिका का संचार होता है। 

Health Tips :शिमला मिर्च भी घटाती है वजन, जानिये क्या हैं फायदे

वहीं अधिकतर लोग ऐसे होते हैं, जो काफी देर तक अपने दांतों को रगड़ा करते हैं, जिससे मसूड़ों  ढीले पड़ने या घिसने लगते है और मसूड़ों के जड़ की सबसे बाहरी परत भी रगड़ने लगती है, जिससे काफी तेज झनझनाहट होने लगती है। 

ये हैं कारण

1.दांतों से खून निकलना जिससे पायरिया हो जाती है और दांत खराब होने लगते हैं  

2.दांतों को आपस में बहुत किटकिटाना या रगड़ना 

3.दांतों में कीड़ा लगने से दांतों में बहुत अधिक दर्द रहता है

4.अधिक मीठा खाना या कोल्डड्रिंक पीना, इससे दांत जल्दी खराब हो जाते हैं  

5.पेट में खराबी होने पर मुंह में पेट का एसिड आने लगना, जो इनेमल को गलाने का काम करता है,इससे भी दांतों में झनझनाहट होने लगती है 

इसे भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर जाना भी पहुंचा सकता है आपको अस्पताल –

ये हैं उपचार

1.इस तरह की समस्या से पीछा छुड़ाने के लिए किसी अच्छे दंत रोग विशेषज्ञ के पास जाकर सही कारण के बारें जाने  

2.व्यक्ति को अक्सर यही सलाह दी जाती हैं कि व्यक्ति को मुलायम व हल्के बालों वाले ब्रश से पेस्ट करना चाहिए

3.दांतों में ब्रश बहुत आराम से करना चाहिए

4.इसके बावजूद भी परेशानी हो रही हो तो जूस, कोला ड्रिंक्स, रेड वाइन, सिरका, आइसक्रीम, चाय और सिट्रिक फल जैसे नींबू, टमाटर, सलाद व अचार खाना कम कर दें  

5.दांतों की झनझनाहटकम करने के लिए एक चम्मच सरसों के तेल में 1 छोटा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर दांतों में कुछ समय के लिए मालिश करेंफिर कुल्ला करें या फिर गर्म पानी में 2 चम्मच नमक मिलाकर कुल्ला करते रहें, इससे भी झनझनाहट कम हो जाती है|  

इसे भी पढ़े : ये हार्मोन्स ही बनाते है, शरीर को स्वस्थ

Advertisement