Lucknow News: हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया

0
696

शुक्रवार 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्यतिथि थी| जिस पर कई घोषणाएं की गई हैं। जानकारी देते हुए बता दें कि, बिहारी जी की पहली पुण्यतिथि पर लोकभवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर सभी मंडलों में आवासीय विद्यालय खोलने का आदेश दिया| वहीं, महापौर संयुक्ता भाटिया ने हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रख दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़े: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इसके बाद  यहां बने ट्रैफिक बूथ पर हजरतगंज चौराहे की जगह अटल चौक लिख दिया गया। इसके साथ ही इस्माइलगंज में नगर निगम डिग्री कॉलेज का नाम भी बदल दिया गया हैं, जिसके नाम बदलकर अटल डिग्री कॉलेज रखा गया है। इसके अतिरिक्त अब  लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में अटल सुशासन पीठ भी बनेगी|

लोकभवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बहुआयामी व्यक्तित्व हमें आज भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और आदर्शो से समझौता नहीं किया।’ इसी के साथ कहा कि, 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर लोकभवन में उनकी 25 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों में अटल के नाम पर श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे।”

अटल की पुण्यतिथि में कई योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि, अटल जी के नाम पर लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय और बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर बन रहा है। अटल की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा उनके पैतृक गांव बटेश्वर (आगरा) में भव्य स्मारक बनाया जाएगा।’

लोकभवन के नाम में बदलाव 

अभी मुख्यमंत्री के पुराने कार्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर है, लेकिन अब इसे अटल की जयंती पर लोकभवन में प्रतिमा स्थापना के साथ ही इसका नाम बदलकर अटल भवन  रखा  जा सकता है।  

लविवि में बनाई जाएगी सुशासन पीठ

विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि, लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में अटल सुशासन पीठ बनेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए दो करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। पीठ में अटल से संबंधित विचारों पर अध्ययन, शोध और संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाएगा।’

इसे भी पढ़े: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर पार्टी खास तरह से देगी श्रद्धांजलि

Advertisement