Honor 20 सीरीज के स्मार्टफोन किस डेट को हो रहे भारत में लांच

0
329

कई देशों में हुवावे की सब-ब्रैड ऑनर की धूम है| यह कम्पनी नए- नए फीचर के साथ मोबाइल फोन लांच करती है, जो कि अन्य मोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है| कम्पनी ने 21 मई को लंदन में Honor 20 सीरीज को लांच करने की घोषणा कर दी है|

Advertisement

इसके बाद कंपनी ने भारत में भी 11 जून को Honor 20 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, इससे भारत में कई कम्पनियाँ सकते में आ गयी है| वह सभी इसकी टक्कर के लिए अपने नए मोबाइल फोन को बनाने की योजना पर कार्य कर रही जिससे Honor 20 सीरीज को कड़ी टक्कर दी जा सके|

ये भी पढ़े: OnePlus 7 Pro : 48 MP के साथ OnePlus ने जारी किया अपना धमाकेदार फ़ोन, कीमत Rs 37,999

हुवावे की सब-ब्रैड ऑनर ने अपने Honor 20 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए वॉट्सऐप चैट के साथ मीडिया इनवाइट का कार्य भी शुरू कर दिया है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत में होने वाले लॉन्चिंग कार्यक्रम में Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite लॉन्च किया जा सकता है| इससे पहले मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम में Honor 20 Lite लॉन्च किया जा चुका है|

Honor 20 सीरीज के फीचर्स

मीडिया में लीक हुई जानकारी के अनुसार Honor 20 सीरीज में किरिन 980 प्रोसेसर का यूज किया गया है| इस मोबाइल फोन में गेमिंग प्लस, लिंक टर्बो, सीपीयू और जीपीयू टर्बो का फीचर होगा इसके अलावा कई अन्य फीचर्स को जोड़ा जा सकता है| इस सीरीज में 3,650mAh की बैटरी दी गयी है, जिससे आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा| Honor 20 सीरीज के स्मार्ट मोबाइल की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है| जब कंपनी इस सीरीज को लांच करेगी, उस समय इस सीरीज के बारे और अधिक जानकारी मिल सकती है|

ये भी पढ़े: स्मार्टफ़ोन अगर यहाँ रखते है, तो हो जाइए सावधान – तुरंत हटाइए

Advertisement