लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव प्रचार करने में लगी हुई हैं| उसी दौरान मालवा शहर में रोड शो में मीडिया सहयोगी ज़फर मुल्तानी ने नाथूराम गोडसे को लेकर प्रज्ञा ठाकुर से एक सवाल पूछा, जिसके बाद जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि वह देश भक्त थे, हैं और रहेंगे|
इसे भी पढ़े: बंगाल हिंसा पर बोले कुमार विश्वास कहा – मतदान की ताक़त दादाओं-दीदीयों को सबक़ सिखाएगा
जानकारी देते हुए बता दें, महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का उल्लेख करते हुए कमल हासन ने रविवार को कहा था, कि ‘आजाद भारत का पहला उग्रवादी एक हिंदू था’ इसलिए इनसे यह सवाल किया गया था|
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ”नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, है और रहेंगे| उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालो को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा’|
वहीं इसके बाद एनडीटीवी के सहयोगी ज़फर मुल्तानी ने पूछा, क्या आप नाथू राम गोडसे का समर्थन करती हैं| इस पर उन्होंने नजरअंदाज कर अपना रोड शो जारी रखा| नाथूराम के प्रति दिए प्रज्ञा ने जो बयान दिए वो स्वयं उससे सहमत नहीं है, इसलिए वो प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगकर अपना बयान वापस ले लिया|
इसे भी पढ़े: ममता बनर्जी का PM मोदी पर वार-पलट-वॉर, कहा – आपको शर्म नहीं आती ?