Right and Accurate Decisions: सही और सटीक निर्णय लेने की अपनी क्षमता को ऐसे बनाएं बेहतर

0
366

यदि आप अपने मन से सही निर्णय नहीं ले पाते हैं, तो सही और सटीक निर्णय लेने की अपनी क्षमता को इस तरह से बेहतर बना सकते हैं, क्योंकि छोटे-छोटे निर्णय तो सभी लोग ले लेते हैं  लेकिन बेहतर जिदंगी के लिए निर्णय लेने की अपनी क्षमता को और भी अच्छा बनाना चाहिए|

Advertisement

इसे भी पढ़े: आँखें झपकाना है जरूरी, कम पलकें झपकाने से हो सकती है ये बीमारी

अपनी भावनाओं को समझे 

यदि आप कोई भी निर्णय लेने के समय उदास या भावुक हो तो आपको उस समय कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए| इसके बाद जब आपको अच्छा महसूस हो, तब आप फिर से उस फैसले पर विचार-विमर्श करके निर्णय लें| इसके अलावा कभी भी भावनाओं में बहकर गलत निर्णय न लें|  

सदेव सुनें दिल की  

यदि आपका मन किसी भी निर्णय को लेना चाहता हैं लेकिन आपका दिल उसके लिए गवाही नहीं दे रहा है तो आप उस निर्णय को बिलकुल भी न लें| यदि इसके बावजूद भी आपका मन शांत नहीं है, तो आप फैसला कर सकते हैं|

वजह हो सही

यदि आपको कोई ऐसा फैसला करना है, जिसके बारे में आपको किसी तरह की जानकारी नहीं है, तो आप इस तरह के फैसले से बचें|  इसके बाद आप एक यह जरूर सोचकर देखें कि जो फैसला करने जा रहें है, उसकी वजह ही गलत हो तो, ऐसा फैसला करने से क्या फायदा जिसका परिणाम भी अच्छा न हो, इसलिए आप जब भी कोई निर्णय लें तो उसे सोच समझ कर लें| 

इसे भी पढ़े: नाभि पर ऑयल मसाज करके मिल सकता है इन समस्याओं से छुटकारा, आप भी जानें

Advertisement