दुनिया में बहुत लोग ऐसे हैं, जिन्हे सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में फटे और ड्राय लिप्स की समस्या रहती हैं| यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहें हैं, तो आप अपनी नाभि पर सरसों तेल से मसाज करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिप्स को मॉइश्चराइज़ रखने में मददगार साबित होता है|
इसे भी पढ़े: प्याज सुंदरता और सेहत की रक्षा के साथ, जानें और भी इसके चमत्कारी गुणों के बारे में
लेमन ऑयल से करें मसाज
यदि आप अपने चेहरे की रंगत को बनाय रखना चाहती हैं, तो आप अपनी नाभि पर लेमन ऑयल से मसाज करें। इसमें मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिडिक तत्व त्वचा की रंगत सुधारने के साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइन्स की प्रॉब्लम्स को दूर करने सहायक होता है|
नारियल ऑयल से करें मसाज
वैसे तो नारियल का इस्तेमाल काफी समय पहले से खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है| वहीं अब इस तेल से नाभि पर मसाज करके आप फर्टिलिटी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं|
सरसों के तेल से मसाज
फटे और ड्राय लिप्स की समस्या हो जाने पर आप अपनी नाभि पर सरसों के तेल से करें मसाज करें| आप कुछ हफ्तों तक लगातार मसाज करते रहें| इसके बाद आपको अपने होठों में फर्क दिखाई देना लगेगा|
नीम ऑयल से करें मसाज
जिन लोगों को कील-मुहांसे की समस्या होती हैं, वो लोग इस समस्या से बचने के लिए बैली बटन (नाभि) पर नीम के तेल से मसाज करें, जो पिंपल्स की परेशानी दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता हैं|
अल्मोंड ऑयल से करें मसाज
जानकारी देते हुए बता दें कि, अभी तक आप बादाम के तेल का इस्तेमाल बालों की मजूबती और खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती होंगी, लेकिन ये चेहरे की चमक को भी बढ़ाने और बरकरार रखने में भी काफी सहायक होता है| नाभि पर बादाम के तेल से मसाज करने से आपको कुछ दिनों में ही फर्क दिखाई देने लगेगा|
इसे भी पढ़े: Health Tips : बारिश के मौसम में संक्रमण से ऐसे रहें सावधान, जानें इससे बचने के ये उपाय