पटवारी के 1195 पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

0
337

HP Patwari Recruitment 2019:  अब सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं क्योंकि, हिमाचल प्रदेश सरकार नें पटवारी के 1195 पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकली हैं| इन पदों के लिए विभाग 933 अभ्यर्थियों की भर्ती मोहाल साइड से की जाएँगी, जबकि सेटलमेंट साइड में 262 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Advertisement

इसे भी पढ़े: पुलिस विभाग में 29000 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

मोहाल साइड (पदों का विवरण )

बिलासपुर – 31 पद

चम्बा – 68 पद

हमीरपुर – 80 पद

कांगड़ा – 220 पद

किन्नौर – 19 पद

कुल्लू – 42 पद

मंडी – 174 पद

शिमला – 115 पद

सिरमौर – 52 पद

सोलन – 63 पद

ऊना – 69 पद

सेटलमेंट साइड (पदों का विवरण )

कांगड़ा – 143 पद

शिमला – 119 पद

जिन अभ्यर्थियों का इसमें चयन हो जाएगा तो उन्हें बाद में रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जोगिंद्रनगर में 18 महीने तक ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा| इसी के साथ ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 3000 रुपए प्रति माह का स्टाईपेंड भी मिलेगा|

आवेदन प्रक्रिया  

1.इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राज्‍य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट himachal.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं

2.इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

5.अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते है

ऑनलाइन आवेदन => यहाँ क्लिक करे

ओफिशियल नोटीफिकेशन => यहाँ क्लिक करे   

इसे भी पढ़े: HARCO Bank Recruitment 2019: क्लर्क समेत निकले है 978 पद, कर दें जल्द आवेदन

Advertisement