पुलिस विभाग में 29000 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

0
465

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि बिहार सरकार ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 29,000 पदों पर भर्तियों का आयोजन किया है| वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, विभाग की तरफ से बहुत जल्द इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा| इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर  www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|   

Advertisement

इसे भी पढ़े: CTET December 2019 Notification आ गया है, 19 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया है कि, विभाग कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के 29,000 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी करेगा| इसके विभाग की तरफ पूरा खाका तैयार कर लिया गया है| बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि, वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय पर चेक करते रहें, ताकि वैंकेसी से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए|

जानकारी देते हुए बता दें कि, बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के करीब 1 लाख से भी अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं| इतने अधिक पद खाली पड़े होने के कारण कानून व्यवस्था पर इसका काफी असर पड़ रहा है| इसके साथ ही पुलिस बलों की कमी हो जाने की वजह से कॉन्स्टेबलों पर भी प्रेशर काफी बढ़ गया है| इसी को देखते हुए सरकार ने इतने अधिक पदों के लिए आयोजन किया है|

इसे भी पढ़े: HARCO Bank Recruitment 2019: क्लर्क समेत निकले है 978 पद, कर दें जल्द आवेदन

Advertisement