फिल्म Mardaani 2 का टीजर हुआ रिलीज, पावरफुल एक्शन में दिखीं रानी मुखर्जी

अभिनेत्री रानी मुखर्जी का आज एक बार फिर दमदार वाला लुक रिलीज कर दिया है| आज सोमवार 30 सितंबर को फिल्म ‘मर्दानी 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है| रिलीज किया गया टीजर केवल 38 सेकेंड हैं, जिसमें फिल्म की एक झलक दिखाई गई है| इस टीजर में रानी मुखर्जी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं, वहीं इसमें उनका एक पावरफुल डायलॉग भी रिलीज किया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Mardaani 2 First Look हुआ जारी, फिर से पुलिस की वर्दी में नज़र आई रानी मुखर्जी

इस फ़िल्म में आपको रानी मुखर्जी पुलिस की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी| टीजर में साफ दिखाई दे रहा है कि, वो अपनी टीम के साथ कहीं रेड मारने पहुंचतीं हैं|

इसके बाद एक सीन में वो किसी को पीटती हुई नजर आ रही हैं| तभी वो कहती हैं, ”अब तू किसी लड़की को हाथ लगा के तो दिखा, अब तुझे इतना मारुंगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा|”

इस फ़िल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही मेकर्स ने बताया है कि, इस फ़िल्म को 13 दिसंबर को भी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी| इसके अलावा इस शुक्रवार को रिटेल की जा रही फिल्म ‘वॉर’ से ‘मर्दानी 2’ का टीजर अटैच होगा| इसलिए अब जो दर्शक सिनेमाघरों में ‘वॉर’ फिल्म  देखने जाएंगे उन्हें फिल्म के साथ-साथ ‘मर्दानी 2’ का टीजर देखने को मिलेगा| 

 इसे भी पढ़े: ‘तूफान’ का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर हुआ जारी, फरहान अख्‍तर बॉक्‍सिंग रिंग में आये नजर

Advertisement