Microsoft सरफेस लेपटॉप 3 के साथ ही कंपनी ने लांच किये ये प्रोडक्ट्स, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

0
411

बुधवार 2 अक्टूबर को  Microsoft ने  न्यूयॉर्क में आयोजित एक इवेंट में मोस्ट अवेटेड डिवाइस Surface 2019 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही उसी इवेंट में कंपनी ने अपनी कई दूसरे प्रोडक्ट–टैबलेट और इयरबड भी लॉन्च कर दिए हैं। Microsoft ने सरफेस 2019 लेपटॉप के साथ Surface Pro X, Surface Neo, Surface Duo, और Windows 10X ऑपरेटिंग सिस्टम को भी पेश कर दिया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: OnePlus ने भारत में लॉन्च किया स्मार्ट TV, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

कंपनी के Surface Laptop 3 के साथ Surface Pro 7 टैबलेट को भी नए Surface Laptop 3 सीरीज के साथ लांच किया गया है। सरफेस लेपटॉप 3 सीरीज को 13.5- इंच और 15- इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है| दोनों डिस्प्ले साइज वाले लैपटॉप में लेटेस्ट 10th जेनेरेशन Intel कोर प्रोसेसर दिया गया हैं।  

इस लैपटॉप 3 लाइनअप में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने दावा किया है कि, यूजर्स एक घंटे में इन लैपटॉप्स को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इस डिवाइस में इंप्रूव फ्रंट फेसिंग कैमरा, OmniSonic स्पीकर और ड्यूल फार फील्ड स्टूडियो माइक दिए गए हैं।”  कम्पनी ने 13-इंच वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (72000 रुपये) और 15-इंच वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (86,000 रुपये) तय की है| 

Surface Laptop 3 series की तरह ही कम्पनी ने Pro 7 भी 10th जेनेरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च  कर दिया  है। इस डिवाइस में यूजर्स को USB Type-A और USB Type-C के पोर्ट उपलब्ध कराये गए  हैं। कंपनी ने बताया है कि, इन USB Type-C पोर्ट के जरिए ड्यूल 4K एक्सटर्नल मॉनीटर से कनेक्ट किया जा सकता है। इस डिवाइस की कीमत 749 डॉलर में लॉन्च किया है।”

कंपनी ने लेटेस्ट Surface Earbuds को भी भारतीय बाजर में पेश कर दिया है। कंपनी ने  दावा किया है कि, ये इयरबड्स में “इमर्सिव Omnisonic साउंड” टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Spotify इंस्टेंट प्ले का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इन वायरलैस इयरबड्स को Office 365 के प्रॉडक्ट जिसमें कलैंडर, ईमेल और दूसरे एप्स का स्क्रीन फ्री इंटग्रेशन की सुविधा दी गई है। माइक्रोसॉफ्ट के Earbuds के क़ीमत 249 डॉलर (18,000 रुपये) रखी गई है|

इसे भी पढ़े: Xiaomi के दो 5G स्मार्टफोन Mi MIX 4 Alpha और Mi 9 Pro आज हुए लांच

Advertisement