यूएस / हुवावे को अब मिली प्रतिबंधों से 90 दिन की छूट, अब कर सकेगी अमेरिकी कंपनियों से डील

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार बड़े स्तर पर असर दिख रहा है| अमेरिका ने चीन की कई कंपनियों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, जिसमें की टेलीकॉम कंपनी हुवावे भी शामिल है| अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण पिछले हफ्ते एनटिटी लिस्ट में डाल दिया था| जिस कारण अब यह कंपनी अमेरिकी कंपनी के साथ व्यापार नहीं कर पाएगी| एनटिटी लिस्ट में डालने पर अमेरिका की कोई भी कंपनी उस कम्पनी के साथ व्यापार नहीं कर सकती है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रंप की नई नीति, अमेरिका संसद में ग्रीन कार्ड की जगह ‘बिल्ड अमेरिका’ वीजा का रखा प्रस्ताव

इस बीच उपभोक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निवारण के लिए अमेरिका ने हुवावे को 90 दिन की छूट दी है| जिससे सभी लोगों को पर्याप्त समय मिल सके है | समय सीमा समाप्त होने के बाद हुवावे पर प्रतिबंध लागू कर दिए जायेंगे|

इस पर अमेरिका के वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने कहा है कि “हुवावे को छूट देने से उसके उपकरणों पर निर्भर अमेरिकी और अन्य देशों की कंपनियों को लंबी अवधि के फैसले लेने का वक्त मिल जाएगा। इससे हुवावे के मोबाइल फोन यूजर्स को भी फिलहाल दिक्कत नहीं होगी” | हुवावे विश्व की सबसे बड़ी टेलीकॉम उपकरण निर्माता कंपनी है| जिसका व्यापार कई देशों में फैला है| अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों हुवावे पर प्रतिबन्ध लगाने का आग्रह किया है, और अपने देश अमेरिका में इसे एनटिटी लिस्ट में डाल दिया है|

हुवावे की सीएफओ मेंग वांगझू को अमेरिका के कहने पर कनाडा से गिरफ्तार किया गया था| इस समय वह  जमानत पर रिहा है, अमेरिका मेंग वांगझू को अपने देश में लाने के लिए प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा है| हुवावे द्वारा ईरान पर लागू अमेरिकी प्रतिबंध को तोड़ने के कारण गिरफ्तार किया गया था|

ये भी पढ़ें: Trade War: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का दे दिया आदेश – जानिए वजह 

Advertisement