Trade War: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात पर टैरिफ बढ़ाने का दे दिया आदेश – जानिए वजह

अमेरिका और चीन के बीच भारी तनाव देखने को मिल रहा है| अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से होने वाले आयात पर शुल्क बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है | यह आयात शुल्क अतिरिक्त लगाया गया है, इसके पहले आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया था|

Advertisement

ये भी पढ़ें: वेनेजुएला से तेल खरीदने को लेकर कई देशों को मिली अमेरिका की चेतावनी

इस पर अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिज़ेर ने कहा, ”आज इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति के निर्देश पर लगभग 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी आयात पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया, उन्होंने कहा ”राष्ट्रपति ने चीन से शेष सभी आयात पर आवश्यक रूप से शुल्क बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का भी हमें आदेश दिया, जो लगभग 300 अरब डॉलर मूल्य का है। सार्वजनिक सूचना और टिप्पणी जल्द ही संघीय रजिस्टर में प्रकाशित होगी। यूएसटीआर वेबसाइट पर ब्योरा सोमवार को उपलब्ध होगा| “

अमेरिका के इस कदम के बाद दोनों देशों के रिश्ते और भी ख़राब हो सकते है, इससे अमेरिका और चीन के मध्य ट्रेड वार शुरू हो सकता है| इस कदम के बाद चीन भी कोई ऐसा कदम उठा सकता है जिससे अमेरिका का व्यापार प्रभावित हो सकता है| इन दोनों देशों से एशिया और यूरोप दोनों जगह का व्यापार प्रभावित होगा|

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि ”पिछले दो दिन में अमेरिका और चीन ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों के स्तर पर सकारात्मक वार्ता की है।” ट्रंप ने कहा, ”राष्ट्रपति शी (चीन) और मेरे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं और वार्ता भविष्य में जारी रहेगी।”

ये भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर कारोबारी चिंता में चिंतित, बहुत से लोग छोड़ रहे देश

Advertisement