Hyundai Venue और Creta में Confusion है तो खरीदने से पहले ये देख ले

0
488

Hyundai Venue vs Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को उतारा है। यदि आपको हिंदाई वेन्यू और क्रेता में को लेकर कोई कॉन्फ़्यूजन है तो खरीदने से पहले जान लें, ये बाते| बहुत ही आकर्षक दिखने वाली और दमदार इंजन क्षमता देने वाली एसयूवी ने महज 19 दिन में ही 15,000 यूनिट्स की बुकिंग कर ली है।

Advertisement

 इसे भी पढ़े: Huawai ने बाज़ार में उतारा Honor 20, Honor 20 Pro, भारत में 11 जून को लांच होगी सीरीज

अगर हम बात करें इसके आकार की, तो  Hyundai Venue कम्पलीट कॉम्पैक्ट एसयूवी है| इसकी लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,770 एमएम, उंचाई 1,590 एमएम और व्हीलबेस 2,500 एमएम का दिया हुआ  है। वहीं क्रेटा की लंबाई 4,270 एमएम, चौड़ाई 1,780 एमएम, उंचाई 1,665 एमएम और व्हीलबेस 2,590 एमएम का है। इसका मतलब लंबाई में Creta थोड़ी बड़ी है| इसके अतिरिक्त  Hyundai Venue की उंचाई क्रेटा के मुकाबले थोड़ी कम है। दोनों गाड़ियों के व्हीलबेस में महज 90 एमएम का अंतर है|

Hyundai Venue में कंपनी ने दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया है। वहीं इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी शामिल किया गया है।

 इसमें कंपनी ने इनबिल्ट 4G सिमकार्ड दिया है जिससे आपकी कार हमेशा स्मार्टफोन से कनेक्टेड रहेगी। और इसके अलावा  क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे सिस्टम भी दिया गया है।

इसके अतिरिक्त Creta में कम्पनी  ने 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिसट्रीब्यूशन, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल एसिस्ट, क्लाइमेट​ कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टी इंफो डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं|

Hyundai Venue को कंपनी ने  इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये रखी  है। वहीं Hyundai Creta की शुरुआती कीमत 9.60 लाख रुपये से लेकर 15.65 लाख रुपये तक है|

इसे भी पढ़े: दुनिया में पहला 1TB माइक्रो SD कार्ड हुआ लॉन्च, स्टोर कर सकते हैं 1024 मूवीज

Advertisement