Hyundai Venue ला रही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी , जानिए इसके नए फीचर्स के बारे में

0
483

भारत में इस वर्ष ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona EV लॉन्च कर दी जाएगी। जानकारी देते हुए बता दें, कि Hyundai Venue एसयूवी मई में लॉन्च होने की संभावना है,  इसके बाद ही बाजार में Kona EV भी उतारी जा सकती है। इन दिनों 2019 बैंकॉक इंटरनैशनल मोटर शो जारी है, जिसमें इलेक्ट्रिक कोना को प्रदर्शित किया गया है। आप भी जान लीजिये इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खूबियों के बारे में|

Advertisement

इसे भी पढ़े: एक सवाल का आनंद महिंद्रा ने दिया जवाब- इलेक्ट्रिक है शॉक देती है – क्या था सवाल आप भी देखे

जानकारी देते हुए बात दें, कि ह्यूंदै कोना को इंटरनैशनल मार्केट में दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन में बेचा जाता है। यह भारत में 39.2 kWh पॉवर वाले वर्जन के साथ लाया जाएगा| यह 136 PS का पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम करता है। कोना ईवी का वेरियंट एक बार फुल चार्ज करने के बाद 350 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यदि बाजार में उतरने के बाद इसकी मांग अधिक होती है, तो कंपनी आगे के लिए फैसला लेगी |

ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी 9.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड आसानी पूर्वक पकड़ सकती है। यह अधिकतम स्पीड 167 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर सकती है।

Hyundai ने दावा किया है, कि इसकी एक घंटे की चार्जिंग में 80 पर्सेंट बैटरी चार्ज होगी, परन्तु इसके लिए इसे  100kW DC फास्ट चार्जर से जोड़ना रहेगा। वहीं इसे नॉर्मल एसी पॉइंट में कनेक्ट करने पर लगभग 6 घंटे का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़े: 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस स्कीम से, कारों पर मिलेगी 1.5 लाख तक की सब्सिडी

Advertisement