आईएएस अधिकारी की बेटी पढ़ती है आंगनबाड़ी में, राज्यपाल आनंदी बेन ने कही ये बात

0
303

अक्सर लोग अपने बच्चे को एक बड़े और अच्छे स्कूल में ही पढ़ाना चाहते हैं और खासकर वो लोग जो लोग अमीर होते हैं, लकिन यहाँ पर तो कुछ और ही देखने को मिल रहा है| बता दें कि मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी व कटनी के जिलाधिकारी डॉ. पंकज जैन समाज उन बड़े और अमीर लोगों के लिए एक मिसाल के तौर पर साबित हुए हैं, जो अपने बच्चों को निजी और बड़े नाम वाले स्कूलों में पढ़ाने को अपनी शान समझते हैं|  

Advertisement

जिलाधिकारी पंकज की बेटी पंखुड़ी प्ले स्कूल में पढ़ने की बजाय आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है। जिलाधिकारी की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल काफी प्रसन्न हुई है और अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने पंकज को बधाई दी है |

इसे भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास के अंदर 12 एकड़ में बने हैं कितने बंगले – क्या आप जानते हैं

पंकज का कहना है, ‘पंखुड़ी जिस आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है, उस केंद्र के अलावा आसपास के चार-पांच केंद्र किसी प्ले स्कूल से कम नहीं हैं| जब जिम्मेदार अधिकारी अपने बच्चों को इन स्थानों पर भेजते हैं, तो स्थितियां अपने आप सुधर जाती हैं, आप भी नजर रखते हैं| कोई कमी होती है, तो उसमें सुधार लाने के लिए टोकते भी हैं |’

पंकज की इस पहल पर राज्यपाल आनंदी बेन ने पत्र लिखकर कहा है, “लोक सेवक समाज में प्रेरणा के केंद्र होते हैं, उनके आचरण का समाज पालन करता है| कर्तव्यों के प्रति आपकी सहजता ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है, आपके इस प्रयास से शासकीय सेवकों का दायित्व बोध बढ़ेगा |’

इसी के साथ लिखा है, ‘सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार होगा. आशा है, लोक सेवक के रूप में इसी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा में संलग्न रहेंगे |’ इनका यह पत्र सोशल मीडिया पर रविवार 26 मई को वायरल हुआ था |

इसे भी पढ़े: 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के हक में उठाये जा सकते है ये कदम, मोदी सरकार कर सकती है ये काम

Advertisement