आईबीपीएस बैंक पीओ परीक्षा नोटिफिकेशन हुआ जारी, 4336 पीओ पदों पर की जाएगी भर्ती

0
361

IBPS PO Notification 2019 : आज शनिवार 3 अगस्त को इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS ने आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2019 की के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नोटिफिकेशन की पीडीएफ को डाउलोड कर सकते हैं| आईबीपीएस पीओ परीक्षा के माध्यम से 4336 पीओ पदों पर भर्ती होगी| आईबीपीएस पीओ 2019 परीक्षा के लिए 7 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: RSS Army School : RSS के पहले आर्मी स्कूल में अगले साल से ले सकेगे दाखिला

इस साल एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अलावा एक नए वर्ग जनरल ईडबल्यू वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी सीटें आरक्षितकी जाएंगी| अधिसूचना में जारी की गई कुल 4336 पोस्ट में से 10 फीसद (432 सीटें) इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS) वर्ग के  लिये की जाएंगी|

 महत्वपूर्ण  तिथियां  

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7 अगस्त 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त
फीस जमा करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त
प्रिलिम्स परीक्षा ट्रेनिंग कॉल लेटर सितंबर 2019
प्रिलिम्स परीक्षा ट्रेनिंग 23 सिंतंबर से 28 सितंबर
प्रिलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड अक्टूबर 2019
प्रिलिम्स परीक्षा तारीख 12,13,19 और 20 अक्टूबर
प्रिलिम्स परीक्षा रिजल्ट अक्टूबर/नवंबर 2019
पीओ मेन्स कॉल लेटर नवंबर 2019
पीओ मेन्स परीक्षा तारीख 30 नवंबर 2019
पीओ मेन्स परीक्षा रिजल्ट दिसंबर 2019

शैक्षिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या भारत या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष संस्थान से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) होनी आवश्यक है | इसी के साथ एक मान्य मार्क-शीट/ डिग्री प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं क्योंकि, जिससे प्रमाणित किया जा सके कि भर्ती पंजीकरण के दिन तक अभ्यर्थी स्नातक है और दर्शाता हो कि, ऑनलाइन पंजीकरण करते समय स्नातक में प्राप्त अंक कितने हैं |

IBPS PO Exam 2019 Notification => यहाँ क्लिक करे  

इसे भी पढ़े: EPFO Admit Card 2019: सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

Advertisement