बाउंड्री काउंटिंग जैसे नियम पर भड़के क्रिकेट दिग्गज, गौतम गंभीर और युवराज के आये ऐसे रिएक्शन

0
385

ICC CWC 2019 NZ vs ENG Final: वर्ल्डकप 2019 के मैच का समापन होने के बाद मैच के विजेता का भी फैसला हो गया है| यह फैसला मैच टाई होने के बाद बाउंड्री काउंटिंग के आधार पर हुआ है| हालांकि, पूर्व क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का यह नियम सभी के परे है, इसीलिए इस नियम के चलते भारत के गौतम गंभीर के साथ-साथ कई पूर्व क्रिकेटरों ने ICC के इस ‘हास्यास्पद’ नियम की जमकर आलोचना की है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: इंग्‍लैंड की वर्ल्‍डकप की जीत को लेकर कुमार विश्वास ने कह दी ये बड़ी बात

फाइनल के बाद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘समझ में नहीं आता कि वर्ल्डकप फाइनल जैसे मैच के विजेता का निर्धारण चौकों छक्कों के आधार पर कैसे हो सकता है| हास्यास्पद नियम. यह टाई होना चाहिए था. मैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों को बधाई देता हूं|’

वहीं वर्ल्डकप 2011 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने लिखा, ‘मैं नियम से सहमत नहीं हूं लेकिन नियम तो नियम है| इंग्लैंड को आखिरकार वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई| मैं न्यूजीलैंड के लिए दुखी हूं जिसने अंत तक जुझारूपन नहीं छोड़ा| शानदार फाइनल|’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने लिखा, टडकवर्थ लुईस प्रणाली रन और विकेट पर निर्भर है| इसके बावजूद फाइनल में सिर्फ चौकों छक्कों को आधार माना गया| मेरी राय में यह गलत है|’

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला डियोन नैश ने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि हमारे साथ छल हुआ है | यह बकवास है| सिक्के की उछाल की तरह फैसला नहीं हो सकता| नियम हालांकि पहले से बने हुए हैं तो शिकायत का कोई फायदा नहीं|’

इसे भी पढ़े: ICC World Cup: अगला ICC वर्ल्ड कप कब होगा और कहाँ खेला जायेगा जानिए पूरी जानकारी यहाँ

Advertisement